भूपेंद्र यादव जिस दिन चाह लें, राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा: ललन सिंह ने किया दावा

 पटना  
 भाजपा के इस अक्रामक सुर में सुर मिलाते हुए अब जनता दल यूनाइटेड ने भी राजद पर हमला बोल दिया है। सोमवार को पार्टी मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जद यू सांसद ललन सिंह ने कहा कि यदि भूपेंद्र यादव चाहें तो कभी भी राजद का भाजपा में विलय करा सकते हैं। बिहार में भाजपा के प्रभारी भूपेन्‍द्र यादव के 'खरमास बाद तेजस्वी अपनी पार्टी बचाने में लगें...' वाले बयान पर सियासत काफी गर्म हो गई है।दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने ललन सिंह से भूपेंद्र यादव द्वारा रविवार को पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में दिए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी। इस बैठक में भूपेन्‍द्र यादव ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्‍हें जेडीयू-बीजेपी सरकार की बजाए अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। 

भूपेन्‍द्र यादव ने खरमास बाद राजद में टूट का दावा करते हुए उन्होंने चुनौती दी थी कि खरमास बाद तेजस्वी अपनी पार्टी राजद को बचाने में लगें। ललन सिंह से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्‍होंने कहा, 'टूटने की बात तो कम है यदि भूपेंद्र यादव वाकई चाहें तो पूरी राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा।' क्‍या जेडीयू की नज़र कांग्रेस के विधायकों पर है?  इस सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा-'नहीं, हमारी नज़र केवल बिहार के विकास पर है। ना कि किसी दल को तोड़ने पर। जदयू सांसद ने कहा कि हमने कभी किसी दल को तोड़ने की बात नहीं की है। हम विकसित बिहार बनाना चाहते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार काम चल रहा है। 
 

Source : Agency

9 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]